Firing on eunuchs, created commotion | किन्नरों पर फायरिंग, मचा हड़कंप: बधाई मांगने जा रहे थे किन्नर, बाइक सवार आए ऑटो पर की फायरिंग – Gwalior News

घटना के बाद बाइक सवारों की तलाश में नाकाबंदी कर चेकिंग करती पुलिस
ग्वालियर में बधाई गाने जा रहे किन्नरों पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के इंद्रा नगर में संदीप कॉन्वेंट स्कूल के पास आज शनिवार की है। अचानक हुई फयरिंग से हड़कंप मच गया और घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ज
.
बताया गय है कि सरकारी मल्टी निवासी काम्या किन्नर, कज्जो किन्नर और सोनम किन्नर ऑटो में सवार होकर हजीरा के इन्द्रा नगर में बधाई गाने जा रही थीं। अभी वह संदीप कॉन्वेंट स्कूल के पास पहुंची ही थी कि तभी बाइक से दो बदमाश आए और ऑटो पर सामने से गोली चला दी। बाइक सवारों की चलाई गोली ऑटो के कांच में लगकर पीछे की ओर निकल गई। किस्मत से ऑटो में सवार किन्नर बच गए। घटना के बाद कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही बाइक सवार बाइक की स्पीड बढ़ाकर भाग निकले। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। जिस जगह घटना घटित हुई, वहां पर पास ही CCTV कैमरे लगे है, लेकिन वहां पर लाइट नहीं होने से पुलिस ने कैमरे चेक नहीं कर पाई है। अब पुलिस हमलावरों के भागने का रूट तैयार कर रही है, जिससे उनका पता लगाया जा सके।
कुछ ही दूरी से निकली गोली
वारदात का शिकार कज्जो ने बताया कि गोली उनके पास से निकली अगर शूटरों का निशाना नहीं चूकता तो वह घटना का शिकार हो जाते। ऑटो का कांच टूटने से चालक को हल्की चोटे आई है। गोली उनके बिल्कुल पास से निकली है।
पुलिस का कहना
इस मामले में सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि फायरिंग की शिकायत आई है और मामले की जांच की जा रही है। अभी घटना स्थल के पास लाइट नहीं होने से CCTV कैमरे चेक नहीं हो पाए है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Source link