छतरपुर ‘डांसिंग गर्ल’ ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो डालकर सभी से माफी मांगी. आरती ने कहा वीडियो की कमाई से चलता है घर, पिता हार्ट पेशेंट…
छतरपुर मंदिर में डांस का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद में घिरी आरती साहू ने अपना पक्ष रखा है। मीडिया को दिए बयान में आरती ने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। आरती ने कहा कि उनके पिता हार्ट के पेशेंट हैं और मेरे वीडियो की कमाई से घर चलता है। साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक अन्य वीडियो डालकर सभी से माफी मांगी है।
आरती साहू ने कहा कि वह इंस्टाग्राम रील्स बनाती हैं और उनके 25 लाख फॉलोवर्स हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता हार्ट पेशेंट हैं। आरती के मुताबिक घर का खर्च पिता की दवाएं और उनकी पढ़ाई के लिए पैसे का जरिए उनके वीडियोज ही हैं। उन्होंने कहा कि इधर उनके फॉलोवर्स बढ़े हैं। वीडियो बनाते समय उन्हें इस बात का जरा भी ख्याल नहीं आया कि लोग इसका गलत मतलब निकाल लेंगे। वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट अपने वीडियो में आरती ने कहा है कि अगर उनके किसी वीडियो की वजह से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगती हैं।
मंदिर में वीडियो बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि हम वहां बचपन से वीडियो बना रहे हैं। वह मंदिर हमारे घर जैसा है। आज तक किसी ने आपत्ति नहीं की। आरती ने बताया कि मंदिर के पुजारी ने उनका वीडियो देखा है। उन्होंने कहा कि लोग इसे सनातन धर्म के खिलाफ बता रहे हैं। इसके बाद मैंने अपने सारे वीडियोज डिलीट कर दिए हैं। आरती ने कहा कि पंडित जी के कहने पर ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर माफीनामा वाला वीडियो पोस्ट किया है।
आरती ने बताया कि पंडित जी ने कहा था कि माफीनामे का वीडियो सर्कुलेट कर दो। मैंने कर दिया। इसके बाद पंडित जी ने लोगों से कहा कि अब इस मामले को तूल न दिया जाए। उन्होंने यहां तक कहा था कि बच्ची ने गलती कर दी है तो क्या अब उसे फांसी दे देंगे। लेकिन उनके यह कहने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। आरती ने कहा कि मैंने वह वीडियो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बनाया था।