स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
छतरपुर। सोमवार को राष्ट्रीय प्रमाणीकरण के लिए राज्य स्तरीय मूल्यांकन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग की लक्ष्य टीम छतरपुर जिले के अस्पताल में मौजूद प्रसूता वार्ड का निरीक्षण करने पहुंची। इस टीम ने प्रसूता वार्ड में कार्यरत स्टाफ से विभिन्न मुद्दों पर जानकारी ली। दस्तावेज जांचे और मरीजों को मिल रहीं सुविधाओं के साथ-साथ साफ-सफाई की स्थिति को भी परखा। लक्ष्य टीम की ओर से निरीक्षण करने आयीं डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि जिला अस्पताल का प्रसूता वार्ड काफी संतोषजनक स्थिति में मिला। उन्होंने बताया कि जो मेडिकल स्टाफ यहां तैनात किया गया है वह काफी कुशलता के साथ अपना काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की स्थिति भी प्रसूता वार्ड में इंफेक्शन कंट्रोल के नियमों के अंतर्गत पायी गई। उन्होंने ज्यादातर बिन्दुओं पर अस्पताल के प्रसूता वार्ड की तारीफ की। हालांकि कुछ मुद्दों पर दिशा-निर्देश भी दिए साथ ही आम-जनमानस से अपील करते हुए कहा कि प्रसूता वार्ड में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।