Ujjain News: Gang Stealing Electric Wires Caught By Police, Five Including Two Minors Arrested – Amar Ujala Hindi News Live
पुलिस
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
उज्जैन जिले में ग्रामीण क्षेत्रों से बिजली के तार चुराने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह से दो क्विंटल से अधिक तार बरामद किया है। गिरोह में दो नाबालिग सदस्य और खरीददार भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। दो मुख्य आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।
चिंतामण थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बदमाशों ने ग्रामीण क्षेत्रों से दो क्विंटल से अधिक बिजली के तार चोरी कर लिए थे। कुछ तार पोल से काटे थे, कुछ संधारण के लिए रखे थे। मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। सोमवार रात सांवेर के रहने वाले अर्जुन बागरी, माखन बागरी के साथ दो नाबालिग और इंदौर के मुकेश को हिरासत में लिया गया। उनसे पूछताछ के बाद तार चोरी का खुलासा हो गया। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर दो क्विंटल से अधिक तार बरामद किया है। वारदात में एक लोडिंग वाहन भी जब्त किया गया है। थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था। चोरी के तार खरीदने वाले मुकेश को जमानत पर रिहा कर दिया गया। नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया। अर्जुन बागरी और माखन बागरी को तीन दिन की रिमांड पर लिया है।
Source link