देश/विदेश

मुसाफिरों की अच्‍छी किस्‍मत या फ‍िर… अमीरात एयरलाइंस का भी हो सकता था यूएस एयरवेज वाला हाल! याद है वो खौफनाक द‍िन

Flamingo Hits Aircraft: दुबई से उड़ान भरकर मुंबई पहुंचीं अमीरात एयरलाइंस की फ्लाइट EK-508 की लैंडिंग से ठीक पहले राजहंसों का एक झुंड विमान से आ टकराया. इस घटना में करीब 40 राजहंसों की मौत हो गई. अब इस घटना को राजहंसों की बदकिस्‍मती कहें या फिर अमीरात एयरलाइंस के एयरक्राफ्ट में सवार सैकड़ों मुसाफिरों की अच्‍छी किस्‍मत. यह इस घटना का दूसरा स्‍वरूप क्‍या हो सकता था? इसको समझने के लिए यूएस एयरवेज के एयरक्राफ्ट की हडसन नदी में इमरजेंसी लैंडिंग याद कर लीज‍िए.

यहि आपको यह घटना याद नहीं है तो चलिए हम आपको याद दिला देते हैं. 15 जनवरी 2009 को यूएस एयरवेज का एयरक्राफ्ट ने लागार्डिया एयरपोर्ट से डगलस एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. इस विमान में 150 यात्रियों के अलावा चालक दल के 5 सदस्‍य भी मौजूद थे. टेकऑफ करने के बाद यह विमान करीब 3200 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा ही था, तभी हंसों के एक झुंड इस विमान से आकर टकरा गया. इस घटना की वजह से विमान के दोनों इंजन बंद हो गए और विमान की हडसन नदी में वॉटर लैंडिंग कराई गई.

गनीमत रही कि इमरजेंसी के दौरान यूएस एयरवेज का यह विमान हडसन नदी के करीब था, नहीं तो हंसों का झुंड 120 परिवारों के लिए हादसे का सबब बन जाता. मुंबई एयरपोर्ट पर बीते दिन यह मामला लगभग यूएस एयरवेज के एयरक्राफ्ट की घटना की जैसी ही है. गनीमत यह थी कि राजहंसों का झुंड विमान से उस वक्‍त टकराया, जब विमान लैंड कर रहा था. मौजूदा जानकारी के अनुसार, इस हादसे में सभी राजहंस विमान की बॉडी से टकराए, जिसकी वजह से विमान जरूर डैमेज हुआ लेकिन यात्री सही सलामत रहे.

क्‍या विमान से पक्षी टकराने का है पहला मामला?
सीआईएफएफ के पूर्व कमांडेंट हेमेंद्र सिंह के अनुसार, ऐसा नहीं है कि मुंबई एयरपोर्ट पर विमान से पक्षी टकराने का यह पहला मामला है. हां, इस मामले में विमान से टकराने के बाद राजहंस रिहायशी इलाके में आ गिरे, जिसके चलते इस विषय में नई चर्चा खड़ी हो गई. नहीं तो विमान से पक्षियों के टकराने की घटनाओं की बात करे तो बीते वर्ष यानी 2023 में विमान से पक्षी टकराने की कुल 1143 घटनाएं सामने आईं थी, जिसमें सबसे अधिक 169 घटनाएं दिल्‍ली एयरपोर्ट की थीं, जबकि मुंबई एयरपोर्ट पर बर्ड स्‍ट्राइक की करीब 67 घटनाएं थीं.

कितना खतरनाक है पक्षी का विमान से टकराना
विमानन सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, बर्ड स्‍ट्राइक की घटनाएं ज्‍यादातर टेकऑफ या लैंडिंग के दौरान होती हैं. ज्‍यादातर मामलों में पक्षी या तो विमान की विंड स्‍क्रीन से टकराते हैं, या फिर इंजन में जाकर फंस जाते हैं. विंड स्‍क्रीन में टकराने की वजह से कई बार विंड स्‍क्रीन टूटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इंजन में पक्षियों के फंसने की वजह से अक्‍सर इंजन के ब्‍लेड टूट जाते हैं. ऐसी स्थिति में या तो इंजन में आग लग जाती है या फिर काम करना बंद कर देता है. दोनों ही स्थित एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी के लिहाज से भयावह हैं.

विमान की सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती है पक्षी
विमानन सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, हर दिन बर्ड हिट के औसतन तीन मामले सामने आ रहे हैं. दिल्‍ली एयरपोर्ट की बात करें तो यहां पर पारिया पतंग, राजहंस, कौआ, कबूतर, बगुला, मराल, गौरैया उल्लू और चमगादड़ फ्लाइट ऑपरेशन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई हैं. इन पक्षियों से निपटने के लिए एयरपोर्ट पर खासतौर BASHM (बर्ड/एनिमल-एयरक्राफ्ट स्‍ट्राइक हेजार्ड मैनेजमेंट) इंस्‍पेक्‍टर, बर्ड चेजर्स और शार्प शूटर्स की विशेष तौर पर तैनाती की जाती है. इसके अलावा रेडियो टेलेफोनी एण्‍ड स्‍केयरक्रो डिवाइस से लैस फालोमी विहिकिल एयरपोर्ट पर तैनात की गई हैं.

विभिन्‍न एयरपोर्ट पर बर्ड स्‍ट्राइक के कुछ मामले 

एयरपोर्ट 2018 2019 2020 2021 2022 2023 कुल
दिल्‍ली 101 97 63 96 184 169 710
मुंबई 57 35 43 60 90 67 352
अहमदाबाद 53 40 57 49 39 81 319
बेंगलुरू 39 18 29 23 86 76 271
चेन्‍नई 36 20 24 32 49 39 200
हैदराबाद 27 16 35 32 39 37 186
कोलकाता 27 21 24 33 31 45 181
कोयंबटूर 18 20 16 20 28 25 127
भुवनेश्‍वर 19 8 10 17 28 39 121
जयपुर 16 14 29 23 17 19 118

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Delhi airport, IGI airport, Mumbai airport


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!