Narendra Singh Tomar reached the court of Baba Mahakal | नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार में: भाजपा की विजय के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की – Ujjain News
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने बुधवार शाम को श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वाभाविक रूप से निर्वाचन की बेला है। भारतीय जनता पार्टी की सर्वत्र विजय हो यही प्रार्थना बाबा महा
.
विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने मंदिर के गर्भगृह के बाहर देहरी से दर्शन लाभ लिया। दर्शन के बाद नंदी हाल में मंदिर के पुरोहित सत्यनारायण जोशी ने पूजन कराया। दर्शन के बाद उन्होने मंदिर परिसर स्थित श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा पहुंचकर महंत विनीत गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया। मीडिया से चर्चा में उन्होने कहा कि उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उपस्थित हुआ हूं। बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि वे हम सब पर कृपा की वर्षा करें। सद्बुद्धि प्रदान करें जिससे हम अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वहन कर सकें। विधानसभा अध्यक्ष तोमर कालभैरव के दर्शन करने के बाद रेल मार्ग से ग्वालियर के लिए रवाना होगें।
Source link