मध्यप्रदेश
Success can be achieved only by imprinting music directly in the mind: Golandaaz | संगीत को सीधे मस्तिष्क में अंकित करने से ही सफलता पाई जा सकती है: गोलंदाज – Sagar News

सागर| डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग मंे एल्युमिनी मीट के तहत पूर्व छात्र जितेंद्र गोलंदाज ने विद्यालय स्तर में संगीत से रोजगार के अवसर विषय पर व्याख्यान दिया। वे जवाहर नवोदय विद्यालय, रायसेन-बाड़ी में संगीत शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं।
.
संगीत को कागज पर या मोबाइल में अंकित करने की अपेक्षा सीधे मस्तिष्क में अंकित करने से ही सफलता पाई जा सकती है। कार्यक्रम समन्वयक विभाग के प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. अवधेश प्रताप सिंह तोमर रहे। स्वागत भाषण डॉ. राहुल स्वर्णकार ने दिया। विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक अहिरवार एवं प्लेसमेंट सेल प्रभारी प्रो. जीएल पुणतांबेकर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुआ। संचालन शोधार्थी आकाश जैन एवं स्तुति खंपरिया ने किया।
Source link