Chandranath Jinalaya family organized in Indore on 24 May | इंदौर में चंद्रनाथ जिनालय परिवार का आयोजन 24 मई को: मंदिर का स्थापना दिवस और आदित्यसागर महाराज का 38वां अवतरण दिवस – Indore News

एयरपोर्ट रोड स्थित अंबिकापुरी एक्सटेंशन, 60फीट रोड पर 24 मई को श्री चंद्रनाथ जिनालय का प्रथम स्थापना दिवस और आदित्यसागर महाराज का 38वां अवतरण दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान सुबह 7 बजे चंद्रनाथ जिनालय में अभिषेक, नित्य नियम पूजन किया जाएगा। उसके बाद 7.15
.
फेडरेशन के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि जिन मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस एवं गुरु अवतरण दिवस शुक्रवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर जिनालय प्रेरणा स्रोत एवं मार्गदर्शन कर्ता एवं आचार्य विशुद्ध सागर महामुनिराज के श्रुत संवेगी मुनिश्री 108 आदित्य सागर महाराज का अवतरण दिवस भी है। कार्यक्रम में प्रथम स्थापना दिवस पर समाजजन उपस्थित होकर पुण्यार्जन करेंगे। इस दौरान सुबह 7 बजे से नित्य नियम पूजन अभिषेक, शांतिधारा, शांतिनाथ विधान और गुणानुवाद सभा आयोजित की जाएगी।
Source link