मध्यप्रदेश
Procession on the occasion of the birth anniversary of Guru Gorakshanath | गुरु गोरक्षनाथ के प्रकटोत्सव पर शोभायात्रा: निमाड़ के 6 जिलों के नाथ संप्रदाय के लोग हुए शामिल – Khargone News
खरगोन में बैशाख पूर्णिमा गुरुवार को गुरु गोरक्षनाथजी का प्रकटोत्सव मनाया गया। इस उपलक्ष्य में पहली बार गणेश मंदिर से सुबह 9 बजे शहर में ढोल ताशों पर शोभायात्रा निकाली गई।
.
दर्शनी संत श्रीनिर्मल नाथजी नाथ आश्रम ओंकारेश्वर के सान्निध्य में निमाड़ के 6 जिलों के नाथ संप्रदाय के अनुयायी महायोगी की शोभायात्रा में शामिल हुए। यात्रा सेंट्रल स्कूल के पीछे स्थित गोरक्षनाथ मंदिर पहुंची। यहां आरती के बाद श्री गोरक्ष चालीसा का पाठ हुआ।
मंदिर परिसर में हुई निर्गुण भजन संध्या
निमाड़ अंचल नाथ समाज जिला संगठन ने एक दिन पहले मंदिर परिसर भजन संध्या आयोजित की गई। इसमें निर्गुण भक्ति पर आधारित भजनों की प्रस्तुति हुई।
देखें तस्वीरें…
Source link