खनिज अधिकारी ने रेत मंडी पर मारा छापा मौके पर तीन ट्रेक्टरों को किया जब्त
छतरपुर। जिले में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन लगातार हो रहा था। जिसकी शिकायतें लगातार खनिज अधिकारी अमित मिश्रा को मिल रही थीं। पत्रकारों द्वारा ही उन्हें इसकी जानकारी दी गई थी। खनिज अधिकारी अमित मिश्रा ने अपने दो खनिज इंस्पेक्टरों के साथ एवं पुलिस बल की मौजूदगी में गायत्री मंदिर के पास रेत मंडीपर औचक निरीक्षण कर छापामार कार्यवाही की। मौके पर तीन ट्रेक्टरों को जब्त किया गया। इसके अलावा सूचना लगने पर कई ट्रेक्टर चालक मंडी से ट्रेक्टर लेकर फरार हो गए। गौरतलब हो कि छतरपुर जिले में रेत का ठेका निरस्त होने के बाद से लगातार रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन का कार्य चल रहा था। जिसकी खबरें समाचार पत्रों पर लगातार प्रकाशित की जा रही थीं। जिलाप्रशासन के मुखिया कलेक्टर के द्वारा कई बार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम बनाई गई परंतु रेत माफियों को सूचना मिलने पर टीम के द्वारा कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की गई। परंतु खनिज अधिकारी अमित मिश्रा की सूझबूझ के कारण किसी को हवा नहीं लगी और बिना बताए खनिज अधिकारी अपने दलबल के साथ गायत्री मंदिर के पास रेत मंडी पर अचानक पहुंच गए और मौके पर तीन ट्रेक्टरों को जब्त कर पुलिस थानों में रखवाया गया। रेत के अवैध कारोबार करने वालों में इस कार्यवाही से हडकंप मचा हुआ है।