व्यापारी ने की फांसी लगाकर आत्महत्या:सूदखोरों की प्रताड़ना से था परेशान, पुलिस को आवेदन के बाद भी नहीं हुई थी कार्रवाई

झाबुआ कोतवाली क्षेत्र में एक युवक शशिकांत खत्री ने गुरुवार की दोपहर 1:30 बजे के आसपास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने आधा दर्जन के लगभग लोगों के खिलाफ उधार लिए पैसे पर मूल और ब्याज से अधिक राशि मांगने पर झाबुआ कोतवाली में मय सबूतों के साथ आवेदन दिया था। मृतक युवक विगत कई माह से झाबुआ के सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान था। आवेदन देने के बाद सूदखोर और उनके चमचों ने लगातार मृतक और उसके के पुत्र को आवेदन वापस लेने और समझौता करने के लिए डरा और धमका रहे थे। मृतक इससे पहले भी अपनी नसों में हवा वाला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका था। झाबुआ कोतवाली प्रभारी राजू सिंह बघेल ने बताया कि शशिकांत खत्री ने पुलिस को पैसे के लेनदेन को लेकर आवेदन दिया है। उन आवेदन पर जांच चल रही थी। इसी बीच गुरुवार 23 मई को युवक खत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। शव का पीएम कर शव को परिजनों के दे दिया गया है।
Source link