अभिभाषक संघ चुनाव की प्रक्रिया हुई संपन्न, अरूण सक्सेना चुने गए अध्यक्ष

नौगांव। मंगलवार की सुबह नौगांव नगर के अभिभाषक संघ चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई। नगर के अधिवक्ताओं ने मतदान के आधार पर कार्यकारिणी का चुनाव किया। अध्यक्ष पद के लिये तीन उम्मीदवार थे। सचिव के लिए चार, सहसचिव के लिये तीन, कोषाध्यक्ष के लिये दो, ग्रंथ पाल के लिये दो अधिवक्ता चुनाव लड़ रहे थे। मतदान सुबह 9 बजे से दो बजे तक हुआ और मतगणना तीन बजे से शुरू हुई। जिसमें 75 वोटों से अरूण सक्सेना अध्यक्ष चुने गए। शिवनारायण दीक्षित, राजेश तिवारी उपाध्यक्ष पद के लिए चुने गए तो वहीं नितिन तिवारी सचिव, आनंद नामदेव सह सचिव, सचिन नामदेव कोषाध्यक्ष और लक्ष्मीकांत नायक ग्रंथ पाल का चुनाव जीते। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। वहीं कार्यकारिणी में अरविन्द्र सोनी, दिनेश कुमार रैकवार, ताजदा परवीन, नवल विश्वकर्मा,पवन नायक को निर्विरोध चुना गया।