fire raining from the sky | आसमान से बरस रही आग: आज पारा 45 तक पहुंचने के आसार, बिजली कंपनी ने ट्रांसफार्मर को ठंडा करने लगाए पंखे – Mandsaur News
सूरज से बरस रही आग के साथ हीट वेव का येलो अलर्ट है। माह के आखरी तक ऐसे ही दिन रहने वाले हैं। आज सीजन के सबसे गर्म दिन रह सकता है। तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने के आसार है। गुरुवार की रात सब गर्म रही। दिन का तापमान 43 डिग्री तो रात का तापमान 29 डिग्री क
.
मौसम जानकारों के अनुसार मई माह के अंत तक गर्मी की ऐसी ही स्थिति रहने वाली है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक लू का येलो अलर्ट जारी करते हुए इससे बचने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 4-5 दिन पहले तक एक ट्रफ लाइन तेलंगाना से पूर्वी मध्यप्रदेश तक बनी थी, जो गुजर गई है। ड्राइ वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी गुजर रहा था।
इस वजह से उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी गर्म हवाएं प्रदेश के उत्तरी हिस्से को ज्यादा प्रभावित कर रही थीं। पिछले 24 घंटे की बात करें, तो राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। इस वजह से इंदौर, उज्जैन संभाग में पश्चिमी हवाएं प्रभावी हैं। इस कारण कुछ जिलों में लू का असर है। ग्वालियर-चंबल के साथ मालवा-निमाड़ में भी भीषण गर्मी है। मई के आखिरी तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
ट्रांसफार्मर का तापमान 80 डिग्री पहुंचा, टेबल फेन लगाया
जिले में रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है । ऐसे में वियुत लोड ज्यादा बढ़ गया है । मन्दसौर शहर में विद्युत लोड बढ़ने और भीषण गर्मी के चलते चंबल ग्रिड पर लगे ट्रांसफार्मर का टेम्परेचर 80 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
ऐसे में ट्रांसफार्मर को तापमान मेंटन रखने के लिए पंखे लगाए गए हैं। शहर वितरण केन्द्र के सहायक यंत्री पीयूष पंवार ने बताया कि चंबल ग्रिड से निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए टेबल फेन लगाए गए हैं। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली का उपयोग आवश्यकता अनुसार करने की बात कही है।
Source link