मध्यप्रदेश
The collector inspected the CM Rise School | कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल का किया निरीक्षण: कहा- स्कूल का निर्माण काम समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण किया जाए – Dewas News

कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने ग्राम सन्नौड़ में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण किया जाए। कलेक्टर ने निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल के एक-एक कमरे में जाकर निर्मा
.
कलेक्टर ने कहा कि प्लास्टर में क्रेक नहीं आना चाहिए और स्कूल भवन में कही भी सरिए नहीं दिखने चाहिए। निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का ले-आउट देखा और संबंधित अधिकारी से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ग्राम सन्नौड़ में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल 07 ब्लॉक में बनाया जा रहा है। स्कूल के निमार्ण काम में कही जी प्लस टू, कही जी प्लस वन और कही ओपन एरिया है। स्कूल का निर्माण काम सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
Source link