Chhatarpur Main Accused In Bsp Leader Mahendra Gupta Murder Case Arrested Sp Announced Reward Of 90 Thousand – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के बहुचर्चित बीएसपी नेता महेंद्र गुप्ता की हत्या का मुख्य आरोपी 90 हजार के इनामी दुर्दांत अपराधी रानू राजा उर्फ राजकुमार सिंह को आखिरकार छतरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चार मार्च को आरोपी के द्वारा अन्य साथियों के साथ मिलकर छतरपुर के गजराज पैलेस के पास महेंद्र गुप्ता की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।
बता दें कि इसके पूर्व भी आरोपी के द्वारा अर्जुन सिंह व भोपाल सिंह की हत्याएं की जा चुकी हैं, जिस पर आईजी के द्वारा 90 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी अगम जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 40 से अधिक पुलिसकर्मियों की कई टीमें लगातार इस दुर्दांत अपराधी की तलाश कर रही थी। पिछले पांच साल में अब तक अलग-अलग 50 से अधिक जगह दबिश इसकी तलाश में पुलिस दे चुकी थी। आखिरकार अब छतरपुर पुलिस को यह बड़ी सफलता हासिल हुई है। जहां टीकमगढ़ बॉर्डर से पुलिस ने आरोपी रानू राजा को गिरफ्तार किया है।
वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपी ने एक और हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। साल 2019 में आरोपी द्वारा की गई भोपाल सिंह की हत्या के गवाह महेश विश्वकर्मा की भी आरोपी ने अपनी टीम के साथ मिलकर हत्या की थी और उसका शव चंबल नदी में फेंका था। अब पुलिस के द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से उसे डिमांड पर लिया जाएगा। ताकि उसके द्वारा जो घटनाएं की गई हैं, उसमें प्रयुक्त हथियार, वाहन आदि की जब्ती की जा सकेगी। आरोपी रानू राजा पर अलग-अलग थानों में कुल नौ गंभीर मामले दर्ज हैं।
Source link