देश/विदेश
Pakistan announced T20 Squad: पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान किया, बाबर को कमान, हसन अली बाहर
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान बनाए गए हैं. पाकिस्तान के टीम घोषित करने के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमों के खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं.
पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, आजम खान (विकेटकीपर), उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 21:45 IST