Responsible people woke up after the death of the woman | महिला की मौत के बाद जागे जिम्मेदार: सड़क पर घूमते मवेशियों को पकड़ा, भेजा गौशाला – Ratlam News

रतलाम में दो सांडों की लड़ाई में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद नगर निगम जागा। रविवार को शहर में घूमने वाले मवेशियों को पकड़ा। टाटानगर व दिनदयाल नगर क्षेत्र में मात्र पांच मवेशियों को पकड़ कर गौशाला भेजा।
.
बता दे कि शुक्रवार शाम टाटानगर गली 4 में घर के बाहर शांताबाई (60) बाटी सेंक रही थी। तभी दो सांड लड़ते हुए महिला पर गिर गए। इसके बाद वे सभी पास ही में 4 फीट गहरे नाले में गिर गए। शनिवार को महिला की मौत हो गई थी। परिजनों व क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र में आवारा मवेशियों के लगातार घूमने व तीन माह से नाली खूली होने पर रोष जताया था। घटना के बाद नगर निगम का अमला रविवार को उसी क्षेत्र में पहुंचा। 5 मवेशियों को पकड़ कर गौशाला भेजा गया।
निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने बताया अपने पशु मालिकों को अपने पशुओं का रजिस्ट्रेशन नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में अनिवार्य रूप करवाना होगा। पंजीयन नहीं कराने पर नगर में घूमते हुए पशु को आवारा पशु मानते हुए जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
Source link