मध्यप्रदेश
Sewage water flows in the open outside Katju Hospital and accumulates at the bus stop | टीटी नगर का मामला: काटजू अस्पताल से बाहर खुले में बहता है सीवेज का पानी, बस स्टॉप पर होता है जमा – Bhopal News
[ad_1]
टीटी नगर स्थित काटजू अस्पताल से सीवेज का पानी पाइप और दीवारों से रिसकर खुले में बहता है। जिससे वहां आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी अस्पताल के बाहर से होते हुए रंगमहल चौराहे की ओर बहता हुआ है। यहां रंगमहल चौराहा बस स्टॉप के पास
.
पानी स्टॉप के पास आकर इकट्ठा होने से वहां गड्ढा हो गया है। वहीं, बारिश होने पर इस गड्ढे में पानी भर जाता है। लोगों को कहना है कि यहां पर जब गड्ढा हो जाता है, तो उसको जिम्मेदारों द्वारा भरवा दिया जाता है, लेकिन समस्या का स्थाई निराकरण नहीं होता है।
[ad_2]
Source link