मध्यप्रदेश

Today all the tanks in the city will be half empty | आज शहर की सभी टंकियां आधी खाली रहेंगी: स्कीम 78, 113, 114, 136, राजीव आवास, लोहामंडी, एमआईजी टंकियों से नहीं होगा सप्लाय; 99 टंकियां आधी भराएंगी – Indore News


रविवार को तेज हवा, आंधी के कारण नर्मदा के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के सभी पंप शाम को बंद हो गए। दरअसल शाम 5 बजे तेज हवा और आंधी से 33KV फीडर लाइन छोटी खरगोन से जलूद के मध्य लाइन पर पेड़ की बड़ी-बड़ी शाखाएं गिर गई। इस कारण तीन स्थानों पर कंडक्टर में फॉल्

.

निगम जल कार्य समिति प्रभारी अभिषेक बबलू शर्मा ने बताया कि इंदौर 5 घंटे में पानी पहुंचने के कारण शहर की 108 टंकियों में से 99 टंकियां आधी भरकर जल प्रदाय किया जा रहा है। दोपहर 3 बजे तक ये सारी टंकियां पूरी तरह से भर दी जाएंगी। दूसरी ओर स्कीम 78 (स्लाइस 1-12), स्कीम 113, 114, 136 राजीव आवास, लोहामंडी, एमआईजी सहित 9 टंकियों में पानी सप्लाय नहीं हो सका। इस पर इन क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी सप्लाय किया जा रहा है। संगम नगर, बीएसएफ, पल्हर नगर, किला मैदान, गांधी नगर आदि क्षेत्रों की टंकियों में पानी पूर्ववत यशवंत सागर से यथावत है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!