मध्यप्रदेश

Police filed FIR against 11 schools | 11 स्कूलों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर: 100 करोड़ से ज्यादा का फीस घोटाला उजागर, 20 गिरफ्तार, 31 लोग फरार; कुछ विदेश भागे – Jabalpur News


जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बीते दिनों निजी स्कूलों के खिलाफ एक मुहिम चलाई थी जिसके तहत निजी स्कूलों के खिलाफ आम जनता से शिकायतें बुलवाई थी इनमें फीस पुस्तक और ड्रेस के मामले में साठगांठ पर आम लोगों ने जिला प्रशासन को शिकायतें की थी इसमें लग

.

इन स्कूलों पर आरोप लगाया गया था कि इन्होंने नियम विरुद्ध तरीके से स्कूलों की फीस बढ़ा दी थी। मध्य प्रदेश मैं 2017 में निजी स्कूलों के संचालन के लिए एक अधिनियम पारित किया गया था इसके तहत कोई भी स्कूल बिना सुविधा बढ़ाये 10% तक से ज्यादा फीस नहीं बढ़ाई जा सकती वहीं दूसरी तरफ इससे अधिक फीस बढ़ाने पर जिला प्रशासन की अनुमति की जरूरत होती है। इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच की और जबलपुर के इन स्कूलों ने बिना नियम के अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी। जबलपुर जिला प्रशासन ने क्राइम ब्रांच की मदद लेकर जबलपुर के इन स्कूलों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 और आईएसबीएन नंबर के कानून का उल्लंघन करने के आप में धारा 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है l

इन स्कूलों के खिलाफ एफआईआर

1. क्राइस्ट चर्च सालीवाडा 2. ज्ञान गंगा ऑर्किड स्कूल 3. स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल 4. लिटिल वार्ड स्कूल 5. चेतान्य टेक्नो स्कूल 6. सेंट अलोसियस स्कूल 7. सेट अलोसियायस घमापुर 8. सेट अलोसियस सदर 9. क्राइस्टचर्च घमापुर 10. क्राइस्ट चर्च बॉयज एंड गर्ल्स

जिला प्रशासन ने जांच में पाया हैं कि अभी तक इन स्कूलों ने81 करोड़ 30 लाख रुपए 21000 बच्चों से ज्यादा फीस के तहत वसूल की है। जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के मुताबिक अनुमानित 1037 निजी स्कूल में जांच की गई तो240 करोड रुपए की अतिरिक्त फीस वसूली गई हैं।

जबलपुर कलेक्टर ने बताया कि स्कूलों ने 2024 से लेकर किताबों में लगभग 4 करोड़ से ज्यादा का कमीशन खाया। इन स्कूलों में 64% किताबें ननई लगाई गई, इतना ही 89 प्रतिशत किताबें फर्जी आईएसबीएन नंबर वाली किताबें चल रहीं थी।जिला प्रशासन का कहना है कि जो गैर कानूनी तरीके से फीस बढ़ाई गई है, वह फीस यदि वापस कर देते हैं तभी जांच से बच जाएंगे इसी तरीके से किताबों की मोनोपोली खत्म करके ऐसे सरल कर ले तो प्रशासन इन लोगों पर कार्यवाही नहीं करेगा


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!