बस ड्राइवर को गुंडो ने बेल्टों से पीटा और रुपए छीने: सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी नहीं की अभी तक कार्यवाही
छतरपुर। छतरपुर से सतना चलने वाली सुनेजा बस सर्विस में ड्राइवरी करने वाले रामगोपाल साहू को बीते रोज किशोर सागर बेसिक स्कूल के सामने कुछ अज्ञात युवकों ने वेल्टों से बेरहमी से पीटा और उसके पास रखे 8 हजार रुपए छीनकर ले गए। मौके पर जब मोहल्ले के लोग पहुंचे तब कहीं जाकर वह गुंडे वहां से भाग खड़े हुए। बस ड्राइवर रामगोपाल ने सिटी कोतवाली में रिपार्ट दर्ज कराई है कि रात्रि साढ़े 8 बजे किशोर सागर के पास उसकी बस खडी थी उसमें वह अपने एक कंडक्टर एवं क्लीनर के साथ बैठकर खाना खा रहा था तभी पप्पू साहू, जीतू साहू, कमलेश साहू एवं उनके साथ तीन चार अन्य अपराधी तत्व के लड़के आए औश्र उसे बेरहमी से मारपीट करने लगे। रामगोपाल ने यह भी बताया कि वह पांच हजार रुपए टायर वाले को देने के लिए रखे था एवं 3 हजार रुपए उसकी सेलरी रखी थी। जिसे वे लोग लूटकर ले गए। मौके पर लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर और कमलेश साहू और उसके साथियों का विवाद कंडक्टरी को लेकर है। बस क्रमांक एमपी 19 पी 2432 जो कि छतरपुर से सतना प्रतिदिन जाती है। बस ड्राइवर ने मालिक से कंडक्टर की शिकायत कर दी थी। जिसको लेकर यह झगउ़ा हुआ है। हालांकि सिटी कोतवाली ने 29 तारीख को आवेदन लेकर जांच शुरु कर दी है।