अजब गजबडेली न्यूज़

बिना ईधन और चार्जिंग के 1600 किलोमीटर दौड़ेगी ये इलेक्ट्रिक कार, युनिक तकनीक से लैस कार के बारे मै जाने…

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों की वजह से फ्यूल कारें कहीं ज्यादा महंगी साबित होती हैं साथ ही इन्हें मेनटेन करने का खर्च भी काफी ज्यादा है। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक कारों को अब पहले से कहीं ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक कारों से कुछ ग्राहक अभी भी दूर भाग रहे हैं और इसके पीछे वजह है चार्जिंग टाइम। दरअसल चार्जिंग टाइम ज्यादा होने की वजह से इन कारों को इमरजेंसी में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है और ग्राहक इसीलिए इन्हें खरीदने से बचते हैं। लेकिन इलेक्ट्रिक कारों को अगर चार्ज ही ना करना पड़े तब। यह बोलने में थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन दुनिया की तमाम कंपनियां हैं जो सोलर इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रहे हैं और कुछ ऐसी भी हैं जिन्होंने अपनी सोलर इलेक्ट्रिक कारें तैयार भी कर ली हैं जो रास्ते में चलने के दौरान चार्ज होती रहती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Aptera Motors Corp. पहली कंपनी है जिसने अपनी सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार को सड़कों पर उतरा दिया है जिसका नाम Aptera Paradigm है। ये एक थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक कार है जिसका डिजाइन किसी स्पेसशिप जैसा नजर आता है जो दुनियाभर में मिलने वाली तमाम कारों से काफी यूनीक है। Aptera Paradigm की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसकी स्पीड किसी इलेक्ट्रिक कार के हिसाब से काफी तेज है और ये महज 3.5 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम स्पीड 177 किलोमीटर प्रति घंटे तक आसानी से पहुंच जाती है। इस कार में 25.0 kWh से लेकर 100.0 kWh तक की बैटरी लगी है। यह इलेक्ट्रिक कार अलग-अलग मॉडल में 134 bhp से लेकर 201 bhp तक की पावर जेनरेट कर सकती है।

आपको बता दें कि ये कार सूर्य की रौशनी से चार्ज हो जाती है क्योंकि इसकी बॉडी पर सोलर पैनल लगाए गए हैं। एक बार चार्ज होने पर इस 1000 मील या तकरीबन 1,600 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने Aptera Paradigm के लिए प्री-ऑर्डर सेल की शुरुआत की थी जिसमें यह कार 24 घंटे से भी कम समय में सोल्ड आउट हो गई।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!