एक्सक्लूसिवखास खबरडेली न्यूज़मध्यप्रदेशलाइव अपडेटवीडियो

भाई की उद्दंडता से बदनाम और कलंकित होता बागेश्वर बाबा का आभा मंडल! बागेश्वर धाम प्रमुख के भाई शालिग्राम की गुण्डागर्दी का वीडियो वायरल

पीड़ित बोले- 50 लोगों के साथ आए; महिलाओं और बच्चियों को पीटा, FIR दर्ज

छतरपुर. बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम गर्ग ने अपने साथियों के साथ फिर गुंडई की है । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें  गांव के ब्राम्हण परिवार के साथ मारपीट कर गुण्डागर्दी का नग्न तांडव करते उनके साथी दिख रहे हैं । जिसकी रिपोर्ट बमीठा थाने में दर्ज कराइ गई है.


भारत एवं विश्व में अपना नाम करने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश पं. धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम गर्ग का आतंक गांव में बढ़ता ही जा रहा है।  मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही एक ब्राह्मण परिवार के महिलाओं और बच्चों के ऊपर अपने साथियों के साथ जानलेवा हमला करने की  शिकायत बमीठा थाने में की गई। परंतु पुलिस के द्वारा पीडि़त महिलाओं के द्वारा की गई शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही थी। मीडिया में सुर्खियों में जब यह समाचार प्रकाशित हुआ तो पुलिस ने शालिग्राम गर्ग, मनजीत सिंह, कुलदीप पर 323, 506, 294, 34 के तहत कायमी अवश्य कर ली है। परंतु जो महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की गई उन गंभीर धाराओं में  रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज नहीं की। जिससे पुलिस की कार्यवाही पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।

इस संबंध में जीतू तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है और शालिगराम गर्ग और उनके साथियों के द्वारा मां बहनों के साथ मारपीट एवं गाली गलौज किए जाने की बात बताई है। जीतू तिवारी ने यह भी बताया है कि शालिगराम गर्ग गढ़ा में बहुत प्रकार के दुष्कर्म करते हैं और इनकी सभी पोलें अब खोली जाएंगी। फिलहाल यह मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। पूर्व में भी एक दलित परिवार की बच्ची की शादी के दौरान फायरिंग कर उत्पात मचा चुका है, जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया था और न्यायालय से जमानत मिली थी। कुछ दिन पहले टोल प्लाजा पर भी टोल कर्मियों के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया था. पं. धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई के कारनामें अब धीरे धीरे उजागर होने लगे हैं और उनके भाई के अधार्मिक कृत्य और उद्दण्डता बढ़ती ही जा रही है। जिससे बाबा का आभा मंडल बदनाम और कलंकित होता है।

पिछली बार की तरह बाबा बदनामी से बचने फिर कह सकते है कि मैं अपने भाई के किसी आपराधिक कृत्य को प्रश्रय नहीं देता, कानून अपना आप करे । बाबा जी कानून तो अपना काम करेगा ही। लेकिन एक बात का जवाब आपको देना पड़ेगा कि फिर अपने भाई को अपने साथ सारथी और व्यवस्थापक की तरह आप क्यों रखते हैं? वह आपके अर्जित संसाधनों और नाम का खुला उपयोग क्यों करता है? स्पष्ट है कि आपका भाई आपके संरक्षण में ही आपराधिक कृत्य और उद्दण्डता करता है? जिससे पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को अपयश का भागीदार बनना पड़ता है। समय रहते यदि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और जिला प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो एक न एक दिन गढ़ा में जो हो रहा है उसकी कलई खुलेगी और जनता आक्रोशित हो सकती है। 

जीतू तिवारी और शालिग्राम दोनों ही परम मित्र रहे हैं और साथ ही रहते थे और दुबई यात्रा के शालिग्राम के वीडियो फोटो खुद जीतू 24 मई तक फॉरवर्ड करता रहा लेकिन दुबई से लौटने के बाद ऐसा क्या हुआ की शालिगराम जीतू की जान का दुश्मन बन गया और अब इस चैट ने पुलिस की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

Oplus_131072
एडिशनल एसपी विक्रम सिंह

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!