4 अक्टूबर को सभी जिलों में होगा अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन
भोपाल : प्रदेश के सभी जिला स्तरीय शासकीय आईटीआई में 4 अक्टूबर 2021 को अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में आईटीआई (इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड) डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, कौशल प्रमाण-पत्र (PMKY/DDUGKV/MMKSY/ MMKV/YSY) धारक एवं अन्य स्नातक उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। सफल अभ्यार्थियों को अप्रेन्टिस एक्ट 1961 अनुसार स्टाइपेंड एवं अन्य सुविधाएँ प्राप्त होंगी। इस अप्रेन्टिसशिप मेले में देश एवं प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा 11 हजार 294 अप्रेन्टिसशिप पदों की भर्ती की जायेगी। अब तक लगभग 13 हजार 275 अभ्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। अप्रेन्टिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिए https://forms. gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 ऑनलाइन लिंक पर पंजीयन करा सकते हैं।