लवकुशनगर की ई-टीपी पर उप्र ले जाई जा रही थी गिट्टी: अवैध परिवहन कर रहे डम्फर को खनिज विभाग ने पकड़ा
छतरपुर। खनिज विभाग भले ही सक्रिय होकर अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगाम लगाने का प्रयास कर रहा हो लेकिन खनिज माफियों में कार्यवाही का जरा भी भय नहीं दिख रहा है। क्षेत्र के क्रेशर संचालक बेधड़क ई-टीपी में गड़बड़ी कर सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं।
सोमवार को हरपालपुर थाना क्षेत्र के सरसेड़ रोड पर खनिज विभाग के टीम ने गिट्टी से भरे डम्फर क्रमांक यूपी 91 टी 4820 को रोका जो कि उत्तरप्रदेश के हमीरपुर की ओर जा रहा था। खनिज निरीक्षक अशोक द्विवेदी ने दस्तावेज जांचे जिसमें पता चला कि यह गिट्टी लवकुशनगर की ई-टीपी पर उत्तरप्रदेश के हमीरपुर ले जाई जा रही है। इसके बाद डम्फर को जप्त कर थाने में रखवा दिया गया और खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जुर्माने की कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के सरसेड़ में स्थित क्रेशर मशीनों के संचालक लंबे समय से ई-टीपी में गड़बड़ी कर खनिज विभाग को चूना लगाया रहे हैं।