पिता के जन्मदिन पर भाजपा नेता की अनूठी पहल: स्वास्थ्य शिविर लगाकर कराया मरीजों का परीक्षण, बांटी दवाईयां

छतरपुर। भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह ने अपने पिता के जन्मदिन को यादगार बनाने मोटे के महावीर मंदिर परिसर में विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया और मरीजों को दवाईयों का नि:शुल्क वितरण भी कराया। यह शिविर पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के पिता पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त डीएसपी बांधवेश प्रताप सिंह के जन्मदिन पर आयोजित किया गया, जिसमें नेत्र रोग से पीडि़त 300 व अन्य बीमारियों से पीडि़त 325 लोगों ने अपना पंजीयन कराया।
इस शिविर में बड़ामलहरा विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी, छतरपुर रेंज के डीआईजी विवेकराज सिंह, पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, महामंत्री सुरेन्द्र चौरसिया, पूर्व महामंत्री जयराम चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अधिवक्ता धीरेन्द्र नायक, लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, लॉयनेस क्लब की अध्यक्ष रजनी रावत विशेष रूप से उपस्थित थीं।
मोटे के महावीर मंदिर परिसर में आयोजित किए गए इस स्वास्थ्य शिविर में जिला अस्पताल छतरपुर के चिकित्सक डॉ. महर्षि ओझा, डॉ. अर्पिता शुक्ला व सहयोगी डॉ. हरविन्द्र कुशवाहा के साथ ही परमार मेटरनिटी नर्सिंग होम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तो वहीं चित्रकोट से शिविर में उपस्थित हुए डॉ. शिविन्द्र मिश्रा, डॉ. अरविन्द्र मिश्रा, ओमकार यादव, मनीष यादव व हरिओम तिवारी ने मरीजों की नि:शुल्क जांच की और उन्हें दवाईयों के साथ ही चश्मे इत्यादि का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस शिविर में जहां एक ओर तमाम प्रकार के रोगियों की नि:शुल्क जांच की गई, उन्हें दवाईयां दी गई, तो वहीं नेत्र रोग से पीडि़त 50 मोतियांबिंद के मरीजों को चिन्हित कर उन्हें ऑपरेशन के लिए चित्रकोट भेजा गया। इस अनूठे कार्यक्रम में गुड्डू भैया के अनुज उपेन्द्र प्रताप सिंह लकी, डॉ. राहुल परमार, गिरजा पाटकर, अभिषेक खरे, डालडा मातेले, रामसेवक पटेल, गौरव गोस्वामी, जीतेन्द्र घोष, आशीष पाठक, प्रीतम यादव, राजा भदौरिया, मिजाजी विश्वकर्मा सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।