एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़

प्रजातंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रही है भाजपा: मुन्ना राजा लोगों की समस्यायें जानने पूर्व विधायक ने निकाली पदयात्रा

छतरपुर। इस समय किसानों का बारिश से ज्यादा नुकसान प्रदेश और केन्द्र सरकार कर रही है। बेतहाश बढ़ रही महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है और आवाज उठाने वालों को तानाशाह सरकार कुचला रही है। पिछले 10 से देश के किसान केन्द्र सरकार के तीन काले कनूनों का विरोध कर रहे हैं लेकिन सरकार को उनकी बात सुनने तक का समय नहीं मिला। उल्टा बीते रोज उत्तरप्रदेश के लखीमपुरखीरी में केन्द्रीय मंत्री के पुत्र ने आंदोलन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया, उक्त उद्गार कांग्रेस के विरष्ठ नेता और पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा ने राजनगर विधानसभा क्षेत्र के गंजकुटी से रिछाईकुटी तक मंगलवार को निकाली गई धार्मिक यात्रा के दौरान व्यक्त किए।

मुन्ना राजा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि तानाशाह भाजपा सरकार धीरे-धीरे प्रजातंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार का विरोध करने सड़क पर उतरते हैं तो पूरा पुलिस प्रशासन उन्हें रोकने के प्रयास में जुट जाता है। अब समय आ गया है जब हमें स्मरण करना चाहिए कि प्रजातंत्र हमें किस कीमत पर मिला था। उन्होंने बताया कि वे भगवान बजरंगबली से प्रार्थना करने जा रहे हैं कि वे भाजपा सरकार को सद्बृद्धि दें। क्षेत्र की सुख-समृद्धि, किसानों की खुशहाली और भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए निकाली गई यह विशाल पदयात्रा गंज, कदौंहा, मानेकसार होते हुए रिछाईकुटी पहुंची जहां सुंदरकांड का पाठ और भंडारे का आयोजन भी किया गया। रास्ते में जगह-जगह मुन्ना राजा और उनके पुत्र सिद्धार्थ शंकर बुंदेला का ग्रामीणों ने स्वागत और तुलादान किया।


लोगों की समस्यायें जानने निकाली जा रहीं पदयात्राएं
आयोजन के संबंध में सिद्धार्थ शंकर बुंदेला ने बताया कि क्षेत्र में निकाली जा रही पदयात्राओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को जानकर उनका निराकरण कराना है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी कीमत पर लोगों की समस्याएं सुनने को तैयार नहीं है लेकिन हम फिर भी उन तक बात पहुंचाएंगे और यदि फिर भी गौर नहीं किया गया तो फिर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। यात्रा के दौरान लोगों ने उन्हें अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिनका शीघ्र निराकरण कराने का भरोसा मुन्ना राजा और सिद्धार्थ शंकर बुंदेला ने उन्हें दिलाया है। यात्रा के दौरान मुन्ना राजा और सिद्धार्थ शंकर बुन्देला के अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखनलाल पटेल, लखन दुबे, बद्री शुक्ला, नौनेलाल पटेल, रामेश्वर पटेल, अश्विनी मिश्रा, सीताराम शर्मा, चौबे चौधरी, घासीराम साहू, कुंजबिहारी पाण्डेय, दशरथ पाण्डेय, दरबारी सेन, सतेन्द्र शर्मा, बालकिशुन रैकवार, सुरेन्द्र, ज्ञानेन्द्र सिंह, दीपेन्द्र सिंह, अशोक मिश्रा, लोकेन्द्र वर्मा, संतोष तिवारी, फैय्याज अली सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!