विधवा शिक्षक को जनसुनवाई से घसीटकर बाहर निकालने का मामला तूल पकड़ता जा रहा…

छतरपुर। बीते मंगलवार को एक विधवा महिला शिक्षक अपनी फरियाद लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर के पास पहुंची तो उसे कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने पुलिस बुलाकर जनसुनवाई कक्ष से बाहर निकलवा दिया था। महिला का आरोप है कि जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा के द्वारा उसे लगातार प्रताडि़त किया जा रहा है और उसका स्थानांतरण बसारी से बड़ामलहरा ब्लाक के एक इंटीरियर स्कूल में करा दिया है जिसके चलते वह मानसिक रूप से काफी परेशान है और उसका एक बच्चा है जो भी कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त है जिसका इलाज दिल्ली, ग्वालियर में लगातार चल रहा है। महिला फरियाद सुनाने का खामियाजा उसको पुलिस के द्वारा घसीटकर बाहर निकाले जाने से चुकाना पड़ा। फिलहाल इस मामला का वीडियो और आडियो राजधानी भोपाल में पहुंच चुका है। जिसको लेकर इस मामले में अजाक्स संघ के पदाधिकारियों ने मप्र के मुख्यमंत्री और प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अवगत कराया है। फिलहाल आने वाले विधानसभा सत्र में इस मामला की गूंज विधानसभा में गूंजेगी। वहीं इस संबंध में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह का कहना है कि जनसुनवाई में इस तरह की हरकत करना महिला को सेवा आचरण नियम के अनुसार नहीं करना चाहिए। सूत्रों से जानकारी मिली है कि महिला को कलेक्टर ने निलंबित भी कर दिया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।