आपकी नगर परिषद आपके द्वार के तहत घर-घर पहुंचकर सुनी समस्याएं, मौके पर हुआ निराकरण
खजुराहो। खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा एवं कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन एवं एसडीएम प्रशासक डीपी द्विवेदी के मार्गदर्शन में खजुराहो सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने अनोखी पहल करते हुए आपकी नगर परिषद आपके द्वार का आयोजन किया। नगर परिषद द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में वार्डो में घर-घर पहुंचकर नगरवासियों की समस्याओं का सुनकर उनका मौके पर निराकरण किया जा रहा है।आपकी नगर परिषद आपके द्वार के तहत गुरुवार को नगर परिषद की टीम वार्ड क्रमांक 1,2 एवं 4 में पहुंची जहां पर घर-घर जाकर वार्डवासियों की समस्याओं को सुना गया। कन्यापूजन के साथ अभियान की शुरूआत की गयी। नगर परिषद के समक्ष लोगों ने गरीबी रेखा का कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, लाईट एवं अन्य समस्याओं के रखा गया। सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने गरीबी रेखा के लिए आवेदन करने एवं प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राहियों का डीपीआर में नाम जुडऩवाने की बात कही। मौके पर ही कई लोगों की आईडी बनवायी गयी तथा वार्डो में 40 लाईट लगवायी गयी। मौके पर 40 हजार का टैक्स भी बसूल किया गया। ग्रीन एवं क्लीन खजुराहो के तहत नगर को स्वच्छ रखने वार्डो में नगर परिषद के स्टाफ सहित 70 लोगों ने सफाई भी की। सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने कहा लोगों को समस्याओं के निराकरण के लिए नगर परिषद के चक्कर न लगाना पड़े इसलिए घर-घर पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण जा रहा है। नगर परिषद की इस अनोखी पहल की नगरवासियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। इस अवसर पर भाजपा नेता हरनारायण अवस्थी कक्कू, प्रकाश पांडे, पप्पू अवस्थी अचनार, रामअवतार चौबे, उपयंत्री विद्यासागर मिश्रा, हरिगोविंद घोष, कल्याण सिंह, सुरेंद्र खरे, रामजी दुबे सहित नगर परिषद का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।