छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में किया जोरदार हंगामा: गर्मी से परेशान छात्र अधिकारियों के केबिन की बिजली बंद कर धरने पर बैठे

छतरपुर जिला मुख्यालय में पिछले कई दिनों से महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर के कक्षों में लगे पंखे खराब पड़े हुए हैं। जिसके चलते विद्यार्थियों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है। विद्यार्थी कई बार विवि प्रबंधन को समस्या बताकर निदान कराने की मांग कर चुके हैं लेकिन पंखे चालू नहीं हो सके।
इसी के चलते शुक्रवार की दोपहर 3 बजे विद्यार्थियों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने जोरदार हंगामा कर दिया। नाराज विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के पावर बॉक्स से अधिकारियों के केबिन की बिजली को बंद किया और इसके बाद यहीं धरने पर बैठ गए।
जानकारी के अनुसार, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में पिछले कई दिनों से कक्षाओं के पंखे ख़राब पड़े हुए हैं। विश्वविद्यालय में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। हालांकि कक्षाओं के पंखे बंद होने के कारण उन्हें परीक्षा देने में भारी परेशानी हो रही है।
छात्र-छात्राओं ने बताया कि वे कई बार विवि प्रबंधन को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन एसी कैबिन में बैठे अधिकारियों को उनकी परेशानी से कोई फर्क नहीं पड़ा। जिसके चलते सभी छात्र-छात्राओं और विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर अधिकारियों के कैबिन की बिजली को पावर बॉक्स से बंद कर दिया। अधिकारियों को उनकी परेशानी का अंदाजा हो सके। पावर सप्लाई बंद करने के बाद विद्यार्थी उसी कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए थे, जिससे की काफी समय तक अधिकारियों के केबिन की बिजली बंद रही। हंगामे की जानकारी मिलने के बाद कुलसचिव के साथ अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
जिसके बाद छात्रों का हंगामा खत्म हो गया। विश्वविद्यालय के कुल सचिव यशवंत पटेल ने बताया कि कुछ बच्चे गर्मी को लेकर परेशान थे उनका कहना था की कक्षाओं में लगे पंखे खराब है। जिनको मैं दिखवा कर ठीक करवाता हूँ।