Reel shooting in district hospital | जिला अस्पताल में शूट कर रहे रील: डॉक्टर बनकर दवाई की जगह पिलाई कोलड्रिंक, डॉ. बोले- एफआईआर कराएंगे – Sheopur News
इस भीषण गर्मी में बीमार मरीजों से भरे पड़े श्योपुर के जिला अस्पताल में रील बनाने का ट्रेंड चल पड़ा है। कुछ युवक तो रील बनाने के लिए हर रोज जिला अस्पताल पहुंच जाते हैं, जो अस्पताल में मरीजों के बीच तरह तरह के ड्रामे करके रील बनाते हैं। इसके बाद इंस्टा
.
रील बनाने बालों की संख्या भी अस्पताल में लगातार बढ़ती जा रही है। इससे जिला अस्पताल प्रबंधन भी परेशान हैं, इसे लेकर अब सिविल सर्जन एफआईआर कराएंगे।
अस्पताल में बना रहे वीडियो
जिला अस्पताल में रील बनाकर शेयर किए गए कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक युवक तो हर रोज ही रील बना रहा है। यह युवक कभी अपने साथी को लेकर मरीजों के वार्ड में पहुंच जाता है, तो कभी अपने साथी को अस्पताल के वार्ड के बैड पर लिटाकर आला से उसे चैक करके कोलड्रिंक पिलाकर उसका इलाज करने लग जाता है।
यहीं नहीं यह युवक गैलरी में लगे कूलर के आगे लेटकर तो कभी मरीजों के बीच उछलकूद और डांस करके भी रील बना रहा है। ऐसा करने से उन्हें लाइक और कमेंट तो खूब मिल रहे हैं। लेकिन, जिला अस्पताल प्रबंधन का मानना है कि इस तरह की रील बनाकर यह युवक अस्पताल का न सिर्फ माहौल खराब कर रहे हैं बल्कि व्यवस्थाओं को भी बिगाड़ रहे हैं।
रील बनाने वालों के खिलाफ कराएंगे एफआईआर
इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार अब ऐसे रील बनाने वाले युवकों की सूची बनाकर उनके खिलाफ एफआईआर कराने की तैयारी में हैं।
इस बारे में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ दिलीप सिंह सिकरवार का कहना है कि रील बनाकर अस्पताल की व्यवस्थाएं बिगाड़ने और माहौल खराब करने बालों के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। यह अस्पताल है जो मरीजों के इलाज के लिए है रील बनाने के लिए नहीं।
Source link