एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़

किसानों के हित में विधायक निधि भी देनी पड़े तो दूंगा: राजेश शुक्ला

बिजावर। शुक्रवार को म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड बिजावर द्वारा जिला छतरपुर के नवीन संचा./संधा. संभागीय कार्यालय का शुभारंभ समारोह बिजावर के तहसील परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्र सिंह लोधी उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता राजेश शुक्ला बबलू ने की। विशिष्ट अतिथि तौर पर केएल वर्मा मुख्य अभियंता सागर, जीपी गुप्ता कार्यपालन अभियंता एवं विभाग के अधिकारी केके मिश्रा, आरए मिश्रा सहित विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।इस मौके पर बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला ने कहा कि बिजावर विधानसभा को पहले बिजली और पानी ही चाहिए, यहां अभी फ्लाइओवर या दो हजार करोड़ की योजना की जरूरत नहीं है। हमारे क्षेत्र की जनता को अभी बिजली और पानी की व्यवस्था से लाभ होगा। इस केन्द्र के शुरु होने से बिजली की समस्या हल होगी और लोगों का पलायन भी रुकेगा। बिजली विभाग ने आग्रह किया था कि यह कार्यालय छतरपुर में खोला जाए लेकिन मैंने संकल्प लिया था कि यह कार्यालय मैं अपने क्षेत्र में लेकर आऊंगा। इसके लिए मैंने बड़ामलहरा विधायक का भी सहयोग लिया। हम दोनों इस लड़ाई के लिए तैयार थे जिसके परिणामस्वरूप आज यह संभागीय कार्यालय बिजावर में खुल गया है। उन्होंने मंच से सागर संभाग के मुख्य अभियंता केएल वर्मा को अवगत कराया कि यदि किशनगढ़ क्षेत्र की लाइन में फॉल्ट हो जाए तो उसे सुधरने में 2 से 3 दिन तक लग जाते हैं। ऐसे में यदि विद्युत विभाग इंटरकनेक्शन व्यवस्था करते हुए पन्ना-पवई से लाइन से व्यवस्था करे तो समस्या का समाधान हो सकता है। विधायक ने यह मांग भी की है कि मातगुवां और किशनगढ़ में डीसी कार्यलय हो जाये तो इससे भी ग्रामीणों को दूर नहीं भागना पड़ेगा और उन्हें काफी सुविधा होगी। विधायक ने ट्रांसफर लोड की समस्या पर ध्यान आकर्षित कराते हुए बताया कि गर्मियों के मौसम में जो ट्रांसफार्मर जल जाते हैं यदि उन्हें 63 केव्ही से 100 केव्ही कर दिया जाए तो इस समस्या का समाधान भी हो सकता है। जब इस संबंध में विभाग के अधिकारियों ने बजट का अभाव बताया है तो विधायक ने मंच से यह भी कहा है कि किसान भाईयों के हित में उन्हें  अपनी विधायक निधि भी देनी पड़ेगी तो वे तैयार हैं। मुख्यमंत्री और मंत्री यदि उन्हें विधायक निधि से राशि देने की स्वीकृति देंगे तो वे अपनी विधायक निधि से ट्रांसफार्मर लगवाएंगे।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!