President of Datia Medical Association shot by miscreants | दतिया मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष को बदमाशों ने मारी गोली: लूट के इरादे से घटना को दिया अंजाम, डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर किया – datia News

दवा के थोक व्यापारी व दतिया मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल को रविवार दोपहर इंदरगढ़ के बाबरी सरकार मंदिर के पास लूट के इरादे से तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर घायल व्यापारी को ग्वालियर रेफर किया गया है। व्यापारी
.
जानकारी के अनुसार, 73 वर्षीय घनश्याम दास अग्रवाल पिता हरचरण दास अग्रवाल निवासी बड़ा बाजार दतिया का दवाइयों का थोक का व्यापार है। इसके अलावा वह दतिया मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है। रविवार दोपहर वह कार से ड्राइवर के साथ इंदरगढ़ में स्थित मेडिकल की दुकानों पर पैसे उगाने के लिए गए थे।
करीब 4 बजे वह बाबरी सरकार मंदिर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे। दर्शन करके वह लौट ही रही थी कि, तभी मेन रोड पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन पर फायर कर दिया। गोली व्यापारी के सीने में लगी और वह नीचे गिर पड़े। मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया था। ड्राइवर तारीख खान आनन फानन में घायल अवस्था में व्यापारी को इंदगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां से दतिया जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में व्यापारी की नाजुक स्थिति को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया है।
लूट के इरादे से किया फायर
ड्राइवर तारीख खान ने बताया कि, व्यापारी मंदिर में दर्शन करने के लिए गए हुए थे और वह कार लेकर सड़क पर खड़ा हुआ था। मंदिर से जब व्यापारी निकका तो तीन बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंचे और झूमा झटकी करने लगे। यह देख ड्राइवर मौके पर पहुंचा। तब तक बदमाशों ने उन पर फायर कर दिया और मौके से भाग गए। तारीख के मुताबिक बदमाश व्यापारी के साथ लूट के इरादे से पहुंचे थे।
जांच में जुटी पुलिस
दतिया एएसपी सुनील कुमार शिवहरे ने बताया कि, घटना के जानकारी लगते हो मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। मामले की जांच की जा रही है। व्यापारी को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
Source link