खास खबरडेली न्यूज़

ग्रामीण आजीविका मिशन की बैठक जिलापंचायत सीईओ की अध्यक्षता में संपन्न

छतरपुर। जिलापंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ अमर बहादुर सिंह एवं अतिरिक्त सीईओ चन्द्रसेन सिंह ने आज राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा गांव गरीब उन्मूलन प्रोग्राम (बीपीआरपी) अंतर्गत गठित समिति जिसमें स्वयं जिला सीईओ एवं अतिरिक्त सीईओ के अलावा जिला परियोजना प्रबंधक राजीव ग्रामीण आजीविका मिशन एवं लाइन डेवलपमेंट (कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, रोजगार विभाग) द्वारा कार्ययोजना हेतु बैठक आयोजित की गई थी। प्रशिक्षण में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ प्रतिभागी शामिल हुए। प्रशिक्षण का संचालक युवा सलाहकार आयुक्त एवं आयुष पोतदार तथा डीपीएम सुमित खरे के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को गांव गरीब उन्मूलन प्रोग्राम के बारे में जानकारी सहित एडाराइट एप के माध्यम से स्व सहायता समूहों की दादियों की पात्रता सहित ग्राम में आजीविका सामाजिक विकास सार्वजनिक वस्तुएं और सेवाओं पर मांग एकत्रित करना सिखाया गया। ग्राम पंचायत विकास योजना में गरीबी उन्मूलन प्रोग्राम की मांगों को जोडऩे के साथ साथ ग्राम स्तर पर ग्राम के विकास की नींव डालने हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमर बहादुर सिंह द्वारा प्रतिभागियों को गांव में चहुमुखी विकास में कैसे जनभागीदारी सुनिश्चित करें एवं अधिक से अधिक लोगों को शासकीय योजनाओं में जोड़ा जाए। के संबंध में समझाइश दी गई। जिला सीईओ अमर बहादुर सिंह ने बताया कि आजीविका मिशन के तहत स्वसहायता समूहों के द्वारा कई तरह के प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहे हैं उनका प्रचार प्रसार भी ग्राम स्तर पर किया जाए। ताकि लोगउसे अधिक से अधिक खरीद सकें। हो सके तो ग्रामीण स्तर पर लगने वाले मेलाओं में स्वसहायतासमूहों के द्वारा बनाई गई वस्तुओं का एवं सामग्री की प्रदर्शनी लगाई जाए। कुल मिलाकर जिले में आजीविका मिशन के तहत लोगों को अधिक से अधिक जोडऩा और उसकी उपयोगिता के बारे में बताना है। 

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!