उपचुनाव: पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की प्रियंका अग्रवाल संभालेंगी सोशल मीडिया प्रचार प्रसार की कमान
छतरपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी उपचुनाव पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह राठौर को घोषित किया है। श्री राठौर के पक्ष में सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने के लिए कांग्रेस की संभागीय समन्वयक प्रियंका अग्रवाल की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय टीम गठित की है। यह टीम प्रियंका के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार का जिम्मा संभालेगी और स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बना के कार्य करेगी । इस टीम में प्रियंका अग्रवाल के साथ सागर मोतियानी, आयुशराज नायक, पार्थ सिंह देव, शिवंम नायक, मिथलेश यादव और प्रदीप सोनी को शामिल किया गया हैं । प्रियंका अग्रवाल की नियुक्ति से साथी कार्यकर्ताओ में हर्ष व्याप्त है । सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया सेल का आभार जताया ।