मध्यप्रदेश
Public hearing will start again from tomorrow | कल से फिर शुरू होगी जनसुनवाई: सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट सहित सभी कार्यालयों में जनसमस्या सुनी जाएगी – Neemuch News
नीमच जिले में जन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति सप्ताह मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम मंगलवार 11 जून को सुबह 11 बजे से दोबारा प्रारंभ हो रहा है। डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना ने बताया कि मंगलवार 11 जून को सुबह 11 बजे से कलेक् ट्रेट
.
कलेक्टर कार्यालय सहित सभी कार्यालयों में जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई की जाकर उनका निराकरण किया जाएगा। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव आचार संहिता के चलते जनसुनवाई स्थगित थी। जिसे अब फिर से शुरू किया जा रहा है। इससे जिले भर के समस्याग्रस्त शिकायतकर्ता आवेदक मंगलवार को कलेक्टर सहित आला अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकेंगे। जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके।