मध्यप्रदेश

There was a knife fight between vendors in the train | ट्रेन में वेंडरों के बीच हुई चाकूबाजी: खान-पान सामग्री बेचने को लेकर विवाद, रतलाम अस्पताल में हुआ हंगामा – Ratlam News

ट्रेन में फेरी लगाकर खान-पान की सामग्री बेचने वाले अवैध वेंडरो के बीच विवाद के बाद मंगलवार रात जम्मूतवी एक्सप्रेस में चाकूबाजी हो गई। घटना में तीन वेंडर घायल हो गए। जिनमें से एक वेंडर गंभीर घायल है। ट्रेन के रतलाम पहुंचने पर घायलों को एंबुलेंस से जिल

.

चाकू के हमले में घायल गोलू उर्फ नरेंद्र प्रजापत को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया।

घायल उमेश (20) पिता मणिलाल प्रजापत निवासी राम मंदिर क्षेत्र ने बताया कि मैं, मेरा भाई गोलू उर्फ नरेंद्र (28) प्रजापत निवासी मोतीनगर और प्रकाश नंदेड़ा (35) निवासी मोती नगर हम तीनों ट्रेन में पॉपकार्न बेचते हैं। मंगलवार रात गुजरात के दाहोद से जम्मूतवी एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होकर रतलाम आ रहे थे। रास्ते में रावटी के पास अमरगढ़ और भैरोगढ़ स्टेशन के बीच ट्रेन में आइसक्रीम बेचने वाले दशरथ ने विवाद किया। दशरथ ने तीनों पर चाकू से हमला किया। जैसे-तैसे वहां से जान बचाकर निकले। इस दौरान ट्रेन के डिब्बे में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन रतलाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5 पर रात 9.30 बजे आई। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया।

अस्पताल में हंगामे की सूचना पर स्टेशन रोड पुलिस बल पहुंचा।

अस्पताल में हंगामे की सूचना पर स्टेशन रोड पुलिस बल पहुंचा।

अस्पताल में हुआ हंगामा

घायलों के परिजनों को जानकारी लगने पर वह भी अपने आस पड़ोस के लोगों के साथ अस्पताल पहुंचे। इस दौरान घायलों को परिजनों को पता चला कि चाकू मारने वाला आरोपी भी यहां घायल अवस्था में पहुंचा तो घायलों के कुछ साथियों ने उसके साथ जिला अस्पताल में मारपीट शुरू कर दी, इससे वहां हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना पर स्टेशन रोड थाने का बल भी पहुंचा और स्थिति काबू में की। समाचार लिखे जाने तक चाकू मारने वाला दशरथ देर रात तक न जीआरपी और न पुलिस को मिल पाया।

एक माह से चल रहा विवाद

बताया जा रहा है कि ट्रेन में अवैध रूप से खान-पान का सामान बेचने वाले अवैध वेंडरों के बीच विवाद एक माह से चल रहा है। घायल प्रकाश की पत्नी आरती ने बताया कि 20 दिन पहले भी दशरथ ने मेरे पति के सिर पर लोहे की रॉड मारी थी। इसके बाद से ही दशरथ और उसका भाई अमृत लगातार विवाद कर रहे हैं। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जीआरपी कर रही है। खुले आम ट्रेन में चाकू बाजी की घटना ने रेलवे सुरक्षा बलों की लापरवाही उजागर कर दी है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!