Uproar and fighting in Gwalior police station | ग्वालियर थाना में हंगामा, मारपीट: फरियादी बोला-TI ने कहा मर जा, मैंने पेट्रोल डाल ली, हमें पीटा गया – Gwalior News

थाना परिसर में खड़े फरियादी विवेक दुबे और उनका भाई पंकज
ग्वालियर थाना में मंगलवार देर रात जमकर हंगामा हुआ है। अमानत में खयानत के एक फरियादी ने थाना में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है। समय रहते फरियादी के परिजन व पुलिस ने उसे रोक लिया। जिसके बाद थाने में जमकर मारपीट हुई है। फरियादी का
.
हमें देखते ही टीआई ग्वालियर का कहना था तूने परेशान कर रहा है मर जा। इसके बाद मैंने पेट्रोल उड़ेल ली। इसके बाद टीआई व अन्य पुलिस कर्मियों ने मुझे व मेरे भाई, पत्नी व बेटी तक को पीटा है। दूसरी ओर टीआई जितेन्द्र सिंह का कहना है कि फरियादी बाहर से ही बड़बड़ाता हुआ आया और खुद पर पेट्रोल डालकर हंगामा करता रहा। किसी तरह उसे शांत कराया और समझाया है। मारपीट जैसा कुछ नहीं हुआ है।
विवेक ने इसी बोतल से पेट्रोल अपने ऊपर उड़ेला था, पुलिस ने छुड़ाई थी बोतल
दतिया बडौनी निवासी विवेक कुमार दुबे और पंकज दुबे से किसी मनीष यादव नाम के युवक ने उनकी कार ली थी, लेकिन अब वह कार लौटा नहीं रहा है। इस पर ग्वालियर थान में कार को लेकर नहीं देने पर धारा 406 अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया था। काफी दिन होने के बाद भी पुलिस न तो आरोपी को पकड़ रही है न ही कार को जब्त करने की कार्रवाई कर रही है। इस मामले की जांच ग्वालियर थाना में प्रधान आरक्षक जनकसिंह कर रहे हैं। फरियादी का कहना है कि दो दिन पहले उसने कार पकड़ ली थी और जब्त कराने जांचकर्ता दीवान जनकसिंह को फोन किया तो उन्होंने एक बार कॉल रिसीव करने के बाद बंद कर लिया। इससे उनको लगा कि वह आरोपी से मिल गए हैं। इसी के चलते मंगलवार सुबह फरियादी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर जनसुनवाई मंे शिकायत की। जहां सीएसपी ग्वालियर ने उनको शाम को टीआई ग्वालियर जितेन्द्र सिंह से मिलने के लिए कहा। शाम को फरियादी अपने परिवार के साथ पहुंचा था।
टीआई के चेंबर में पहुंचते ही हंगामा हुआ
विवेक का कहना है कि जब वह थाने पहुंचा तो टीआई साहब अंदर बैठे थे। जिस पर पहले उन्होंने विवेचक दीवान जनकसिंह से मुलाकात की। जनकसिंह ने साफ तौर पर आरोपी को पकड़ने से मना कर दिया। जब मैं टीआई के पास पहुंचा तो उन्होंने मुझे देखते ही कहा कि तू ने बहुत परेशान कर दिया है। मर क्यों नहीं जाता। यह सुनते ही मेरा दिमाग खराब हो गया। गाड़ी से पेट्रोल निकालकर खुद पर उड़ेल लिया। इसी समय मेरे भाई ने मुझे बचाया। पर पुलिस वालों ने बेरहमी से पीटा। मेरे भाई के गुप्तांग पर किसी पुलिसकर्मी से लात मारी जिससे वह गंभीर घायल है। मेरी बेटी व पत्नी पर पुलिस ने हाथ उठाया। विवेक ने मांग की है कि हमें पीटने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज होगा तभी हम थाने से हटेंगे।
टीआई ने कहा-उसने आते ही नौटंकी शुरू कर दी थी
इस मामले में ग्वालियर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह का कहना था कि फरियादी सीधे मेरे केबिन में आया और चिल्लाते हुए खुद पर पेट्रोल उड़ेल ली। किसी तरह हालात को संभालते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया है। फरियादी जैसा मारपीट और मेरे ऊपर आरोप लगा रहा है वैसा तो कुछ हुआ नहीं है।
हंगामा के बाद तत्काल कार को किया जब्त
पुलिस ने इस मामले के बाद तत्काल एक्शन लेते हुए कार को जब्त कर लिया है थाना लाकर खड़ी कर दी है। रात तक मामले में समझौता की बात चल रही थी। पर हंगामा का शोर पुलिस अफसरों व शहर भर में फेल गया है।
Source link