भोपाल: हमीदिया अस्पताल में लगी आग, 4 बच्चों की मौत, बचाए गए 36 नवजात. Video..

भोपाल। राजधानी भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल परिसर के कमला नेहरू अस्पताल में सोमवार रात 9:00 बजे भीषण आग लग गई। आग कमला नेहरू अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी थी। खासी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया। इस दौरान वहां भर्ती बच्चों को निकालकर अन्य स्थान पर भेज दिया गया, लेकिन चार बच्चों को नहीं बचाया जा सका।

घटना की जांच के आदेश
इस घटना पर शोक जताते हुए सीएम शिवराज ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।जांच एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान करेंगे।
चालीस बच्चे वार्ड में थे, इनमें से 36 सुरक्षित
मंत्री विश्वास सारंग के अनुसार चालीस बच्चे वार्ड में थे, इनमें से 36 सुरक्षित हैं। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सूचना पर तुरंत पहुंच गया था। बच्चों को मौके से अन्यत्र भेजा गया। शार्ट सर्किट से आग का अंदेशा है पर यह जांच का विषय है। हालत भयावह थी, अंदर धुआं भर गया था। चार बच्चों की मौत हुई है। परिजनों को चार लाख की सहायता की घोषणा की गई है।
