Video of a fight in a family dispute in Rewa goes viral | रीवा में पारिवारिक विवाद में मारपीट का VIDEO वायरल: पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की – Rewa News

रीवा में दो पक्षों के बीच मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग आपस में बुरी तरह से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो गोविंद गढ़ के ग्राम धोक्खड़ा का है।
.
वायरल वीडियो में मारपीट कर रहे लोग
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि पूरे मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वायरल वीडियो दो दिन पुराना यानी गुरुवार का है। जो शनिवार की शाम वायरल हुआ। जहां पारिवारिक विवाद में एक-दूसरे के साथ मारपीट की गई है। जिस वक्त विवाद हो रहा था,उसी दौरान एक पक्ष ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। गोविंद गढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश दी है। जिन्हें आगे से इस तरह की हिंसा नहीं करने के लिए हिदायत दी गई है।
Source link