शराबियों का अड्डा बन रहा स्टेडियम: शाम होते ही असामाजिक तत्वों का होता है जमावड़ा

छतरपुर। शहर के पं. बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम की स्थिति इन दिनों बदतर होती जा रही है। विश्वविद्यालय की इस धरोहर को देखने की जिम्मेदारी नगर पालिका के पास है लेकिन नगर पालिका न तो यहां साफ-सफाई का ध्यान दे रही है और न ही यहां शाम को जमा होने वाले असामाजिक तत्वों पर कोई रोक लग रही है। आलम ये है कि शाम होते ही स्टेडियम में शराबियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है जो कि सीढिय़ों पर बैठकर जाम छलकाते हैं।

सुबह होते ही स्टेडियम की सीढिय़ों पर बड़ी मात्रा में शराब की बोतलेें और खाने-पीने की सामग्री पड़ी नजर आती है। स्टेडियम की इस हालत से खेलप्रेमी दुखी है। नियमित रूप से स्टेडियम जाने वाले सतेन्द्र गुप्ता ने बताया कि यहां नियमित केयर टेकर न होने के कारण शाम के वक्त कई असामाजिक तत्व सीढिय़ों पर बैठकर शराब पीते हैं और आते-जाते लोगों पर कमेंट करते हैं। इसी तरह विक्रम अहिरवार ने बताया कि वे प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिजिकल टेस्ट की तैयारी करने यहां आते हैं। स्टेडियम में ट्रेक पर अत्यधिक धुल और गंदगी पड़ी रहती है जिसके कारण उन्हे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने पुलिस और नगर पालिका से स्टेडियम पर ध्यान देने की अपील की है।