The event was organized at Dalalbag in Chhatrapati Nagar, Indore | इंदौर के छत्रपति नगर स्थित दलालबाग में आयोजन: समाज के महादानी निर्भिमानी बीड़ी वाला जैन परिवार को चिंतामणि रत्न की उपाधि से किया सम्मानित – Indore News

सकल दिगंबर जैन समाज इंदौर, दयोदय चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट एवं छत्रपति नगर दिगंबर जैन समाज एवं ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जैन जिनालय में चातुर्मास कलश की स्थापना की गई। इस दौरान समाज के महादानी निर्भिमानी बीड़ी वाला जैन परिवार को विद्या
.
मालवी पगड़ी पहनाकर सम्मान करते हुए चातुर्मास समिति के पदाधिकारी।
दिगंबर जैन समाज के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि सम्मान समारोह का आयोजन मुनिश्री विनम्र सागरजी महाराज एवं सांसद शंकर लालवानी के सान्निध्य में दयोदय चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट एवं विद्या विनम्र चातुर्मास समिति द्वारा जैन समाज के महादानी बीड़ीवाला जैन परिवार को श्रीफल, माला, दुपट्टा, मालवी पगड़ी पहनाकर एवं प्रशस्ति-पत्र देकर समाज चिंतामणि रत्न की उपाधि से सम्मान दिया गया।
धर्म समाज के उत्थान के लिए अपने पुरुषार्थ से कमाई लक्ष्मी का उपयोग
इस मौके पर मुनिश्री विनम्र सागरजी महाराज ने कहा कि इंदौर का बीड़ीवाला जैन परिवार को आज समाज चिंतामणि रत्न की उपाधि से गौरवान्वित करते हुए यहां उपस्थित साधु समाज भी गौरवान्वित है। इस परिवार के बारे में आचार्यश्री विद्यासागर महाराज कहा करते थे कि यह एक ऐसा परिवार है जो दिन-रात समाज की चिंता करता है। समाज के लिए जीता है और धर्म समाज के उत्थान के लिए अपने पुरुषार्थ से कमाई लक्ष्मी का उपयोग करता है। इस परिवार ने जैन शासन और नेमावर एवं इंदौर में धर्म समाज के लिए जो किया है, वह अभिनंदनीय है।यह परिवार एक भामाशाह परिवार से कम नहीं है। मुनिश्री ने अंत में कहा कि यह सम्मान तो गुरुदेव के सान्निध्य में ही होना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। संपूर्ण बीड़ीवाला परिवार को पुण्य की अनुमोदना कर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी सभी संतों, आचार्यों का आशीर्वाद इस परिवार को सदैव प्राप्त होता रहे।

सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसद शंकर लालवानी और समाजजन।
इस आयोजन में सांसद शंकर लालवानी, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं बीड़ीवाला परिवार के वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र जैन पप्पा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर शहर में चातुर्मास कर रहे दिगंबर जैन समाज के अनेक आचार्यश्री, मुनिश्री और साध्वियां, दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटौदी, महामंत्री सुशील पांड्या, मंत्री डॉ. जैनेंद्र जैन, हंसमुख गांधी, अमित कासलीवाल, परवार समाज के अध्यक्ष राजेश लॉरेल, चातुर्मास समिति के अध्यक्ष मनोज बाकलीवाल, मनीष नायक, सतीश डबडेरा, छत्रपति नगर समाज अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, कमल जैन चैलेंजर, विपुल बांझल, राजेश जैन दद्दू, अखिलेश सोधिया, राजेंद्र नायक परवार समाज महिला मंडल इंदौर की अध्यक्ष मुक्ता जैन, सारिका जैन, मीना जैन एवं बीड़ीवाला परिवार के आजाद जैन, डॉ. अशोक जैन, डॉ. राकेश, राजीव जैन बंटी, डॉ. दीपक जैन, संजीव जैन, विकास जैन सहित समारोह में कई हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए। प्रशस्ति- पत्र का वाचन सचिन जैन उद्योगपति ने किया। समारोह का संचालन ब्रह्मचारी अविनाश भैया ने किया।
Source link