Public health guards reached the collectorate | जन स्वास्थ्य रक्षक पहुंचे कलेक्ट्रेट: कहा- हम झोलाछाप नहीं है, बेवजह परेशान करने का लगाया आरोप – Vidisha News

विदिशा शहर और जिले के तमाम जन स्वास्थ्य रक्षक आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर। उन्होंने सरकार के उस आदेश में शिथिलता लाने की मांग की है। जिसमें झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम
.
उन्होंने बताया कि सरकार के इस आदेश के बाद 15 दिनों से उनके क्लीनिक बंद है। जिससे उनका रोजगार और आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। जन-स्वास्थ्य रक्षक राधे श्याम विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से 6 माह का प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें प्राथमिक उपचार करने की अनुमति है। उनके द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित टीकाकरण, कुष्ठ रोग कार्यक्रमों में भी सहयोग लिया जाता है। ऐसे में उनकी मांग है कि सरकार के उस आदेश की आड़ में किसी भी जन-स्वास्थ्य रक्षक को बेवजह परेशान ना किया जाए।
Source link