The farmer spread peanut seeds in the collector’s campus | किसान ने कलेक्टर परिसर में फैला दिया मूंगफली का बीज: खेत तक पहुंचने वाले रास्ते पर वन विभाग ने किया कब्जा – Shivpuri News
शिवपुरी में मंगलवार को जनसुनवाई में एक किसान ट्रैक्टर से परिवार के साथ पहुंचा। वह खेत में बुआई के लिए रखी मूंगफली के बीज को बोरी में भरकर साथ लाया था। यहां किसान ने कलेक्ट्रेट के बाहर मूंगफली बीज को फैला दिया। किसान फॉरेस्ट विभाग के रेंजर सहित अन्य क
.
पिछोर अनुविभाग के ऊमरीकलां गांव के रहने वाले जगत सिंह लोधी ने बताया कि उसकी 14 बीघा जमीन फॉरेस्ट की जमीन से लगी हुई है, जिसका पिछले साल सीमांकन भी कराया था, लेकिन उसकी जमीन का रास्ता फॉरेस्ट की जमीन से होकर जाता है। इसके अतिरिक्त उसकी जमीन तक पहुंचने के लिए एक रास्ता ओर भी हैं। लेकिन वन भूमि के साथ रेंजर ने जमीन पर जाने वाले रास्ते पर भी मूंगफली की फसल की बुआई करवा दी है। जिससे वह अपने खेत पर मूंगफली की बुवाई करने नहीं पहुंच पा रहा हूं।
जगत सिंह लोधी ने बताया 14 दिन पहले भी वह जनसुनवाई में अर्जी लगा चुका था। रास्ता खुलवाने के लिए जिला मुख्यालय से निर्देश भी मिले थे। रास्ता खाली कराने की 20 जुलाई तारीख भी तय हुई थी।हालांकि 20 जुलाई को रास्ता खुलवाने के लिए कोई नहीं आया।
इसी के चलते आज उसे फिर एक वार कलेक्टर के पास शिकायत लेकर आना पड़ा हैं। बता दें आज फिर शिवपुरी तहसीलदार ने राजस्व टीम और वन अमले को किसान के खेत पर जाने के लिए रास्ता खुलवाने के कहा हैं।