मध्यप्रदेश
Work of filling potholes on Narmada river bridge started | नर्मदा नदी पुल के गड्ढे भरने का काम शुरू: वाहन चालकों को वाहन चलाने में होगी आसानी, कलेक्टर के एक्शन पर जगे अधिकारी – Harda News

हरदा जिले में मंगलवार को दैनिक भास्कर डिजिटल ने हरदा और देवास जिले को जोड़ने वाले नर्मदा नदी के पुल पर हुए सैकड़ों गड्ढे की खबर प्रकाशित की गई थी। 43 साल पुराने नर्मदा पुल पर 259 गड्ढे: इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग प र स्थित है।
.
कलेक्टर आदित्य सिंह ने राष्ट्रीय राज्य मार्च के अधिकारियों को फटकार लगाकर आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल मरम्मत काम करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद मंगलवार दोपहर बाद मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राज्य मार्ग संभाग इंदौर ने तत्काल पुल पर हुए गड्ढे भरने शुरू कर दिया है।






Source link