मौसम पर आस्था भारी: एक लाख से अधिक लोग पहुंचे शिव धाम; हरियाली अमावस्या पर किया भगवान श्री जटाशंकर जी का जलाभिषेक….

बिजावर श्रावण मास के अमावस्या पर्व को हरियाली अमावस्या पर्व के रूप में मनाया गया। मध्य रात्रि से पूरे इलाके में तेज बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में श्री जटाशंकर धाम पहुंचे भक्त जनों ने कुंडों में स्नान कर भगवान श्री जटा शंकर जी के दर्शन किए। दिनभर बारिश होती रही लेकिन आस्था मौसम पर भारी पड़ी और बच्चों से लेकर वृद्ध तक सभी बड़ी संख्या में शिव धाम पहुंचे । हजारों की संख्या में शिव भक्त भीगते हुए पदयात्रा करते हुए शिव धाम आए। इनमें महिलाएं, बच्चे और वृद्ध भी शामिल थे।
वहीं कई क्षेत्रों से कावंडिया भी श्री जटाशंकर धाम पहुंचे और भगवान श्री जटाशंकर जी का जलाभिषेक किया। बारिश होने के चलते आसपास के पहाड़ों से झरने बह निकले और सीढ़ियों पर भी पानी झरने के रूप में बहने लगा। इससे यहां पर पहुंचे लोग रोमांचित होते हुए प्रकृति के इस अनुपम दृश्य का आनंद लेते रहे और जमकर फोटो और वीडियो ग्राफी की। लोक न्यास श्री जटाशंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि हरियाली अमावस्या पर्व पर रविवार की मध्य रात्रि से ही बारिश होने लगी थी । जो दिन भर जारी रही । लेकिन लोगों की भक्ति, मौसम पर भारी रही और एक लाख से अधिक लोगों ने अमावस्या पर्व पर भगवान श्री जटाशंकर जी के दर्शन किए।
इस दौरान न्यास द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त वालंटियर लगाकर व्यापक इंतजाम किए गए थे । मंदिर परिसर में स्थित गौ मुख से तेजी से पानी आने के चलते आसपास पानी भर गया। इस दौरान एहतियात के तौर पर कुछ देर के लिए श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश बंद रखा गया। फिर जल्दी ही वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कर दर्शन व्यवस्था सुचारू की गई।दोपहर में एक साथ काफी भीड़ हो जाने से कुछ देर के लिए श्रद्धालुओं को नीचे ही बड़े महादेव के पास ठहरने को कहा गया।
अमावस्या पर्व पर करीब आधा दर्जन स्थानो पर भक्त जनों ने विशाल भंडारे आयोजित कर शिव धाम आए हुए श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद वितरित किया। वही बिजावर अनुविभाग के थानों सहित बड़ामलहरा, बाजना थाना क्षेत्र का पुलिस बल भी मुस्तैद रहा। 4 अगस्त श्रावण सोमवार के दिन भी शिव धाम में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है।