मध्यप्रदेश

Two accused arrested for attempted robbery in bank | बैंक में चोरी के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार: बाइक का लॉक तोड़ ले गए थे, तीसरा साथी फरार – Khargone News

खरगोन जिले की भीकनगांव पुलिस ने शुक्रवार को बैंक में चोरी के प्रयास करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनका तीसरा साथी फरार है। वे 15 जुलाई की रात में वारदात को अंजाम नहीं दे पाए तो उसके बाद बाइक चुराकर ले गए थे।

.

भीकनगांव थाने पर सूचना मिली की संदिग्ध 2 लोग बिना नंबर की एक लाल रंग की बाइक HF-डीलेक्स से घूम रहे है। थाना प्रभारी मीना कर्णावत, SI अजयसिंह चौहान, ASI तिलक ढाकसे की टीम ने चेकिंग लगाई गई। थोड़ी देर बाद कमल पिता खुमसिग सोलंकी (22) व नवल पिता जयराम वास्कले (23) दोनों निवासी गांधीनगर टीआईटी होमगार्ड ऑफिस के पीछे खरगोन बाइक के साथ चेकिंग में घेराबंदी के साथ पकड़े गए।

दोनों के पास बाइक के कोई दस्तावेज नहीं थे। बाइक अपराध-422/2024 धारा 303 (2) मे दर्ज होकर चोरी की पाई गई। अलग अलग कड़ी पूछताछ की गई। बाइक को दोनों ने 15 जुलाई को अपने साथी सत्या के साथ मिलकर चोरी करना कबूला। उन्होंने बताया वे तीनों उस दिन रात में भीकनगांव आए थे।

बैंक के ताले नहीं टूटे तो बाइक चुरा कर भाग गए थे। तीनों मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के ताले तोड़कर बैंक मे चोरी करने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिली। उसके हमें एक गली में बाइक (MP10MM-5481) दिखी। उसका लॉक तोड़कर तीनों खरगोन भाग गए थे। तीनों पर धारा-331 बीएनएस में केस दर्ज किया। दोनों आरोपियों को कोर्ट से पुलिस रिमांड मिली है।

फरार आरोपी पर 7 केस है दर्ज

तीसरा आरोपी सत्या फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी सत्या पर पूर्व से चोरी के 7 अपराध दर्ज है। खरगोन कोतवाली में चोरी और ऑर्म्स के मामले दर्ज हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!