SP अगम जैन ने देरी रोड पर किया लोगों से संवाद: समस्याओं व सुझाव को सुन क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों के बारे में ली जानकारी

छतरपुर*। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने पेशेवर अपराधियों की कमर तोड़ कर रख दी है, अधिकतर पेशेवर अपराधी या तो सलाखों के पीछे पहुँच गए हैं या जिला छोड़ने पर मजबूर हो गए है, देरी रोड के पास गुरुवार को एसपी अगम जैन के द्वारा आम जनता से फिर जनसंवाद किया गया, यह छतरपुर शहर में उनका पांचवा जनसंवाद है, इस दौरान एसपी अगम जैन ने कहा कि काफी दिनों से देख रहा हूँ कि शहर में जो अपराध हो रहे हैं उसमें देरी रोड की संलिप्तता कहीं ना कहीं से निकल कर आ रही है तो ऐसा क्या है देरी रोड में इसी को जानने में आज आया हूँ और आप लोग अपनी समस्या खुल कर बताएं जिससे देरी रोड पर रह रहे असामाजिक तत्वों को निकाल बाहर किया जा सके और आगे से देरी रोड का नाम जब लिया जाए तो अच्छे एरिया के रूप में लिया जाए।
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढी अवैध कार्यों में संलिप्त होती दिखाई दे रही है। बच्चों को बुरे कामों से रोकना परिवार की भी जिम्मेदारी है। अगर गली मुहल्ले में कोई भी अवैध गतिविधि होती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, टीआई साहब को सूचना दें फिर भी समस्या का समाधान ना हो तो हमारे नम्बर पर सूचित करें। चूंकि देरी चौराहा व रोड नगर का निकास क्षेत्र है, अपराधियों के मूवमेंट संबंधी जानकारी संज्ञान में आती है, क्षेत्र में किराए के मकान देने वाले मकान मालिक किराएदार संबंधी जानकारी थाने में नोट करावे।
जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र वासियों से क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों की जानकारी ली गई। अवैध शराब, जुआ, नशे की अन्य सामग्री संबंधी जानकारी पुलिस को देवें, शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। साथ ही क्षेत्र में घूम रहे संदिग्ध, संदेही, अपरिचित व्यक्ति, चेहरा मुंह ढक कर घूम रहे व्यक्तियों की भी जानकारी पुलिस को दें, ऐसे व्यक्ति अपराध करने के आशय से या रेकी करने हेतु पहचान छुपा कर क्षेत्र में घूम सकते हैं। कॉलेज, स्कूल या गलियों में एकत्र या निरंतर किसी आशय से घूम रहे अराजक तत्वों के बारे में भी सूचना दें। जनसंवाद में पुलिस अधीक्षक व उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा संपर्क नंबर साझा किए गए। पुलिस को जानकारी अवश्य देवें, सूचना कर्ता का नाम व संबंधित जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा उपस्थित नवयुवकों को एक संदेश देते हुए अपील की गई- गलत संगत में ना पड़े, सोशल मीडिया में नवयुवक आपत्तिजनक एवं अवैधानिक पोस्ट कर देते हैं, छतरपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग निरंतर की जा रही है ऐसी आपत्तिजनक व अवैधानिक पोस्ट या कंटेंट शेयर करते पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुनते हुए सुझाव को भी सुना गया। समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
जनसंवाद कार्यक्रम में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत महिला थाना से उप निरीक्षक प्रियंका चतुर्वेदी सहित पुलिस टीम उपस्थित रही।