गौरिहार के थाना परिसर में तीन दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन
Ram Babu Singh, Gaurihar

छतरपुर। गौरिहार थाना परिसर में दिनांक 19 से डे नाईट बॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें गौरिहार के थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी के संरक्षण में व मां जालपा माई के गौरिहार के कमेटी के देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें फाइनल मैच गौरिहार थाना व ओरक्षा के बीच हुआ ,जिसमे गौरिहार थाना की टीम ने बाजी मारी।इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक माननीयों में घोष जी भानू सिंह जी व भूपेंद्र सिंह ,प्रदीप पाल ,प्रशान्त पाल, राहुल निगम, नाथूराम पटेल,व अन्य व्यक्तियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।गौरिहार में कभी भी दिन रात का मैच का आयोजन नही किया,इसबार नवयुवकों के माध्यम से नई परिपाटी की शुरुआत की गई हम सब नवयुवकों का दिल से आभर प्रकट करते है,जीवन के साथ सामाजिक बदलाव हमेशा होते रहने चाहिए।कार्यक्रम के समापन समारोह में गौरिहार थाना प्रभारी के अलावा लवकुशनगर थाना प्रभारी, व अनेक थानों के प्रभारी मौजूद रहे ,यह बॉलीबाल प्रतियोगिता रात को 12 बजे तक चली। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी ने अपने अंतिम उदबोधन में कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है ,मैं तो सभी नवयुवकों से अपील करता हु आप सभी की सहभागिता हमेशा बनी रहे।सभी को कार्यक्रम के आयोजक समस्त ग्रामवासियों का मैं तहे दिल से आभार प्रकट करता हु ,की इस समय मे आप ने अनमोल समय दिया।