देश/विदेश

Haryana Chunav: दुष्यंत चौटाला का पाला छोड़ BJP में आए 4 नेता, अब मुसीबत में उलझी पार्टी!

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर है. दोनों प्रमुख दल अपनी-अपनी बिसात बिछाने में दिन रात लगे हुए हैं. राज्य में पांच अक्टूबर को वोटिंग है. इस बीच लोकसभा चुनाव में जमीन खोने वाली भाजपा इस चुनाव में हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस है, जिसे इस बार सत्ता में वापसी का सुनहरा मौका दिख रहा है. वह लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित है और वह भी कोई ऐसी चूक नहीं करना चाहती जिससे कि पार्टी को खामियाजा भुगतना पड़े.

इस बीच भाजपा एक नई मुसीबत में उलझती दिख रही है. दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में भाजपा और दुष्यंत चौटाला की पार्टी का गठबंधन टूट गया था. फिर भाजपा ने अपनी सरकार बचाने के लिए चौटाला की पार्टी के कुछ विधायकों का समर्थन लिया था. ऐसे चार विधायक बाद में भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने राज्य में भाजपा की सरकार बचाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब ये चार विधायक ही भाजपा के लिए मुसीबत बन गए हैं.

सीटों पर दावेदारी
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा हरियाणा को लेकर कई मोर्चों पर चुनौती का सामना कर रही है. राज्य में एंटी इनकंबेंसी की वजह से पार्टी अभी तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं कर पाई है. उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की भी दो दौर की बैठक हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की भी एक बैठक हो चुकी है.

इस बीच अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दुष्यंत की पार्टी जेजेपी छोड़कर चार विधायक भाजपा में शामिल हुए थे. इनके नाम हैं- देवेंदर सिंह बबली, रामकुमार गौतम, जोगी राम सिहाग और अनूप धानक. 2019 के विधानसभा चुनाव में बबली ने टोहना सीट से तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला को, गौतम ने नारनौड़ में पूर्व मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु को, जोगी राम ने बरवाला से सुरेंदर पुनिया को और धनक ने उकलाना से भाजपा की आशा खेदारी को हराया था. जेजेपी से भाजपा में आए ये चारों नेता अब अपनी-अपनी सीटों से फिर टिकट की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरह वहां पहले से भाजपा के नेता भी दावेदार हैं. ऐसे पार्टी इस उलझन में पड़ गई है कि वह किसको टिकट दे और किसका टिकट काटे.

इसी तरह पार्टी के भीतर मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर भी कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. बीते दिनों बदोली ने कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और उनकी जगह कुरुक्षेत्र जिले के लडवा से सीएम खुद चुनाव लड़ेंगे. हालांकि उनके इस दावे के कुछ समय बाद ही सीएम ने इसे खारिज कर दिया. सैनी अभी करनाल से विधायक हैं और उन्होंने कहा कि वह अपनी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे.

Tags: BJP, Haryana election 2024


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!